परीक्षा के समय तनाव
एक साथ देर तक पढ़ने की बजाय आप थोड़ा समय पढ़ने के बाद ब्रेक लें। इस दौरान आप बाहर घूम के आए या छत पर वॉक करें। इससे आपके ब्रेन को आराम मिलता है और फ्रेश एयर में आपको तरोताजा महसूस होता है। जिससे आपको दोबारा से पढ़ाई में आसानी से फोकस कर पाते हैं।
देर रात तक पढ़ने के बजाय आप थोड़ा समय पढ़ें और पर्याप्त नींद लें। एक साथ आठ घंटे की नींद लेना संभव न हो तो आप दिन में भी नींद ले सकते हैं। इससे शरीर को आराम मिलने के साथ ही ब्रेन में चीजें स्टोर हो पाती हैं। इसलिए नींद लेना बेहद जरूरी होता है।
बिस्तर पर लेटकर पढ़ाई कभी न करें। कोशिश करें कि टेबल-कुर्सी पर कमर सीधी कर बैठकर पढ़ें। नोट्स को सिर्फ याद करने के बजाय बोलकर या लिखकर प्रश्नों के हल याद करें। इसका फायदा यह है कि लिखने से नोट्स याद रहेंगे और आलस भी नहीं आएगा। साथ ही बुक में मुख्य बिंदुओं को हाइलाइट करें और जवाबों को चार्ट या किसी डायग्राम का रूप देकर उसे याद करें। क्योंकि हमारा दिमाग शब्दों की तुलना में चित्रों को लंबे समय तक याद रखने की क्षमता रखता है। टाइम मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई करें।
एग्जाम की तैयारी को करने के लिए आप कई सारे चैप्टर्स के नोट्स बनाएं। इनसे रिवीजन करने में आसानी होती है। साथ ही, आपको सिलेबस को पूरा करने में भी किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। इन नोट्स में आप कुछ प्वाइंट्स को हाइलाइट कर सकते हैं। इससे भी चीजों को याद रखना आसान हो जाता है।
एग्जाम के स्ट्रेस को दूर करने के लिए आप दिन में करीब 10 से 15 मिनट योग के लिए निकालें। इस दौरान आप मेडिटेशन और प्राणायाम कर सकते हैं। इससे स्ट्रेस में तेजी से आराम मिलता है।दिमाग को दुरुस्त रखने के लिए एग्जाम के दिनों में 10-12 ड्राय फ्रूट्स खाएं। पढ़ाई के लिए बैठने से पहले हल्का खाना खाएं क्योंकि बैठने के दौरान पेट पर दबाव पड़ने से भोजन को पचने में दिक्कत होने के साथ आलस व थकान की स्थिति बनती है। एग्जाम वाले दिन नाश्ता स्किप न करें।एकाग्रक्षमता व दिमाग को एक्टिव रखने के लिए फल व सब्जियां या इनके जूस की मात्रा ज्यादा लें। कैफीनयुक्त चाय या कॉफी न पीएं।
No comments:
Post a Comment